लाइव न्यूज़ :

क्या सचमुच ऐश्वर्या के प्यार और सलमान से तकरार की वजह से बर्बाद हुआ विवेक ओबरॉय का करियर?

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 3, 2018 16:54 IST

Vivek Oberoi Birthday Special: एक प्रेस कॉन्फ्रेंस विवेक ओबेरॉय के कॅरियर पर ग्रहण लगा ‌दिया। उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनका यह बहादुरी भरा कदम उन्हीं के लिए आत्मघाती साबित हो जाएगा।

Open in App

मुंबई, 3 सितंबरः अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी फिल्मों के लिए कम अपने परोपकारी कामों और एश्वर्या राय व सलमान खान की प्रेम कहानी में 'तीसरे आदमी' के तौर पर ज्यादा जाने जाते हैं। इसके उलट विवेक ने अपने कॅरियर की शुरुआत बेहद प्रभावशाली ढंग से की थी।

विवेक को उनकी डेब्यू फिल्म कंपनी (2002) के लिए के लिए बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवार्ड और बेस्ट सपोर्ट‌िंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला।

उनकी तीसरी फिल्‍म साथिया (2002) के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड के बेस्ट ऐक्टर की कैटेगरी में नामांकित किया गया। उन्होंने बहुत जल्दी स्टार वाली छवि पा ली।

फिर ऐसा क्या हुआ वह मुख्य धारा की बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो गए?

ऐश्वर्या रॉय से मुलाकात

दरअसल, उन्होंने 2002-2003 में एक फिल्म साइन की "क्यों हो गया ना"। इसमें उनके अपोजिट थीं ऐश्वर्या राय। फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो ऐश्वर्या राय अपने और सलमान खान के रिश्ते से जूझ रही थीं।

ऐश्वर्या सलमान खान के हिट एंड रन (2002) मामले के बाद सलमान से दूरी बढ़ा रही थीं। कई रिपोर्ट में ऐसा दावा हुआ कि उन दिनों विवेक ओबेरॉय ने ऐश्वर्या का 'कंधा' बनने की कोशिश की। हालांकि ऐश्वर्या ने कभी इस रिश्ते के बारे में सार्वजनिक जगह पर बात नहीं की।

लेकिन विवेक ओबेरॉय ने 1 अप्रैल 2003 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इसमें उन्होंने कहा, सलमान ने मुझे 29 रात यानि 30 की सुबह करीब 12:30 से 5:00 बजे तक लगातार 41 बार फोन किया। इस दौरान ये ड्रामा चलता रहा है। शुरुआती बातचीत में जाहिर हो गया वे नशे में हैं। वो शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तूने अपने आप को समझ क्या रखा है, बहुत बत्तमीजी से बात कर रहे थे। मैं आपको बताऊं? आगे विवेक ने कहा, 'उनकी जबान बेहद गंदी है। सलमान जब शराब के नशे में बात करते हैं, तो सामने वाला आधा तो समझ ही नहीं पाता कि ये क्या बोल रहे हैं। कहने लगे कि तू भी मेरी तरह बैड ब्वाय है, खराब आदमी है।'

दरअसल, ऐसी खबरें उन दिनों चर्चा में थीं कि विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या का 'गुड फ्रेंड' बनने की कोशिश कर रहे थे, वह भी अपनी अच्छाइयों के आधार पर। उल्लेखनीय है कि विवेक को सुनामी काम करने, और कई जगहों पर दान के लिए जाना जाता है। वह पहले भी इसी स्वभाव के थे। लेकिन सलमान उनसे सहमत नहीं थे।

विवेक ने दिया सलमान का जवाब

विवेक बताते हैं 'मैंने सलमान से कहा कि देखो, सलमान मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं, ये बात साफतौर पर समझ लो, क्योंकि मुझे लोगों से बात करने का भी पता है, औरतों को इज्जत देने का भी पता है और ये भी पता है कि सामने वाले को इज्जत कैसे देनी है। इसलिए मैंने कहा कि मुझे अपनी तरह ना कहें, कोई खास बात हो, तो करें।'

यही वे वाक्य थे जिनके आधार पर यह चर्चाएं और मशहूर कि विवेक, ऐश्वर्या को सलमान से अलग करने में कंधा बनने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने आगे जोड़ा, 'सलमान ने मुझसे पूछा कि मेरा चक्कर, अफेयर किसके साथ चल रहा है? मैंने कहा कि मेरा कोई अफेयर नहीं है, हां इंडस्ट्री में मेरी कई लोगों से अच्छी दोस्ती है। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हीरोइनों के नाम लेने शुरू कर दिए। उन्होंने ऐश्वर्या राय का नाम लिया, रानी मुखर्जी का नाम लिया, दीया मिर्जा का नाम लिया यहां तक कि उन्होंने सोमी अली का नाम लिया।

यह वे हीरोइनें हैं, जिनके साथ विवेक काम कर चुके थे। या कर रहे थे। विवेक के मुताबिक, 'ये सब मुझे चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा कि इन सब के साथ मेरे शारीरिक संबंध हैं, मैं इन सबको घुमा रहा हूं और मैं बहुत बुरा आदमी हूं। उन्होंने मुझे वो गालियां दीं कि मैं उन्हे बात नहीं सकता उन्होंने इन सब लड़कियों के बारे में गंदी-गंदी बातें की। उन्होंने मेरी मंगेतर गुरुप्रीत के बारे में भी बेहद गलीच बाते कीं।'

विवेक पर भारी पड़ा उनक दाँव

ऐसा माना जाता है कि विवेक ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अपनी छवि को और बेहतर और साफ-सुथरी-मासूम होने को जताने के लिए की थी। लेकिन हुआ इसका एकदम उल्टा। ना केवल ऐश्वर्या राय के साथ 'क्यों हो गया ना' उनकी आखिरी फिल्म बन गई, बल्कि ऐश्वर्या उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। बात इतने पर नहीं रुकी, उन्हें मुख्यधारा की इंडस्ट्री नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।

कहा जाता है कि विवेक ने मीडिया के सामने आकर यह बातें सहानुभूति और सलमान को बेनकाब करने के‌ लिए कहीं।

'काफी बातचीत के बाद जब वे नहीं माने तो मैंने कहा कि सलमान अब बस करो, अगर अब तुमने कुछ भी कहा तो तुम उन रिश्तों को खत्म कर दोगे जो मेरे और सोहेल के अरबाज के बीच हैं। अरबाज और सोहल मेरे दोस्त हैं, यहां तक कि सलीम अंकल ने कई बार मुझे करियर के लेकर सलाह दी है। यहां तक कि मेरे पिता और सलीम अंकल 30 साल पुराने दोस्त हैं। मेरे सलीम अंकल और पापा की दोस्ती की बात कहते ही उन्होंने मेरे पापा को गालियां देनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि सुरेश कौन है, क्या है? यहां तक कि उन्होंने अपने पिता सलीम खान के लिए भी खराब भाषा का इस्तेमाल किया।- विवेक ओबेरॉय, 2003 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में

लेकिन जिस तरह से उन्होंने मीडिया के सामने आनी बात रखी। विवेक यह बहादुरी भरा कदम उन्हीं के लिए आत्मघाती साबित हो गया। उन्होंने मामले में एश्वर्या को घसीटा। प्रेस कॉन्फ्रेंस का असर पड़ते देख उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह बताने की कोशिश की थी कि ऐश्वर्या ने उन्हें ऐसा करने के लिए भड़काया था। बाद में उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या का इससे कोई लेना-देना नहीं है। कुछ दिनो बाद ऐसे हालात बने कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर और निजी तौर दोनों ही जगहों पर सलमान खान से माफी मांगनी पड़ी। पर सलमान ने कभी उनको माफ नहीं किया। यहां तक कि विवेक ने यह बताया कि उनके बेस्ट फ्रेंड सुहैल खान ने भी इस घटना के लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया। इसके लिए उन्हें बहुत दुख है।

असल में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विवेक को इंडस्ट्री से खुद का बहिष्कार देखने लगे थे। लोगों ने उन्हें अपनी फिल्मों में लेने से मनाही शुरू कर दी थी। एक बार प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने कहा था, 'विवेक आपमें इंडस्ट्री का अगला शाहरुख खान बनने की काबीलियत थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। क्योंकि आप पहले ही खुद को शाहरुख खान मान बैठे हैं।'

एक नजर विवेक ओबेरॉय के फिल्मी कॅरियर पर

सलमान से पंगे के पहलेकंपनी (2002)रोड (2002)साथिया (2002)दम (2003)डरना मना है (2003)युवा (2004)क्यों हो गया ना (2004)मस्ती (2004)

सलमान से विवाद के बादकाल (2005)कृष्‍णा (2005)होम डिलिवरी आपको घर तक (2006)प्यारे मोहन (2006)ओमकारा (2006)नक्‍शा (2006)शूट ऑउट ऐड लोखंडवाला (2007)फूल एंड फाइनल (2007)मिशन इस्तांबुल (2008)कुर्बान (2009)प्रिंस (2010)रक्त चरित्र (2010)किस्मत लव पैसा दिल्ली (2012)जिला गाजियाबाद (2013)जयंता भाई की लव स्टोरी (2013)ग्रांड मस्ती (2013)कृष 3 (2013)ग्रेट ग्रांड मस्ती (2016)बैंक चोर (2016)

विवेक ओबेरॉय की इस साल अभी कोई फिल्म नहीं आई है। अगर आप ऊपर के सालों को देखेंगे तो पाएंगे कि विवेक को 2005 से ही चुनिंदा फिल्में मिलने लगीं। साल 2010 आते-आते उनकी हालत खस्ता हो गई। अगर इसी दौरान सलमान के कॅरियर पर नजर डालेंगे तो पाएंगे उनका वांटेड (2009) से दोबारा चढ़ा और विवेक कॅरियर यही से गोता लगाने लगा।

टॅग्स :विवेक ओबेरॉयसलमान खानऐश्वर्या राय बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड चुस्कीBigg Boss 19 Double Eviction: अशनूर कौर और शहबाज बादशाह आउट?, फैंस को सलमान खान का झटका, फिनाले से प्रशंसक शॉक्ड

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया