'टाइगर जिंदा है' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन यानी सोमवार को 36-40 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म बाहुबली 2 के चौथे दिन की कमाई (40.25 करोड़) के आंकड़े को छूती नजर आ रही है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर जिंदा है' ने चार दिन में 151-152 करोड़ कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 34 करोड़, दूसरे दिन 35.25 ओर तीसरे दिन रिकॉर्ड 45.5 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी थी। इसलिए फिल्म को चार दिनों का वीकेंड मिला। फिल्म ट्रेड पंडितों के मुताबिक क्रिसमस की वजह से फिल्म सोमवार को रिकार्डतोड़ कमाई करने में सफल हुई है। फिल्म की असली परीक्षा मंगलवार को मानी जा रही है।
वर्ल्डवाइड कितना कमाई 'टाइगर जिंदा है'
चार दिनों में 'टाइगर जिंदा है' की वर्ल्डवाइड (भारत और विदेशी कमाई मिलाकर) कमाई 235 करोड़ से अधिक हो गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस से करीब 150 और ओवरसीज से 85 करोड़ की कमाई की है।
'टाइगर जिंदा है' के ओवरसीज राइट्स पहले ही 30 करोड़ में बेचे जा चुके हैं। इसके अलावा फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी 10 करोड़ में बिके थे। इस तरह से फिल्म ने पहले ही 40 करोड़ का व्यवसाय कर लिया था।
'टाइगर जिंदा है' का बजट
फिल्म के निर्माण में निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक अब्बास अली जफर ने 150 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें फिल्म बनाने की लागत 130 करोड़ रुपये है। बाकी के 20 करोड़ फिल्म के प्रिंट्स व विज्ञापन में खर्च हुए हैं। यशराज बैनर की यह फिल्म भारत में करीब 4600 और भारत के बाहर करीब 1100 स्क्रीन पर रिलीज की गई है। यानी सलमान की फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 5700 पर चल रही है।
हिट हो चुकी है 'टाइगर जिंदा है'
फिल्म ट्रेड पंडिंतों के मुताबिक अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत 150 करोड़ निकालने के साथ ही यह औसत फिल्म में शामिल हो गई थी। 200 करोड़ पार होने के बाद अब यह हिट की श्रेणी में आ गई है। इसके सेटेलाइट राइट्स की कीमत भी 50 करोड़ आंकी गई है। ऐसे में अगर फिल्म अपनी लागत बॉक्स ऑफिस से निकाल लेती है तो ओवरसीज राइट्स, म्यूजिक राइट्स और सेलेटाइलट राइट्स से मिले पैसे उसके मुनाफे में जोड़े जाएंगे, जो करीब 100 हैं। इसलिए फिल्म अब हिट की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।