शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की आवाज में रिलीज हुई फिल्म द लायन किंग को लोगों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई कर ली है। बता दें इस फिल्म से ही शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो डिजनी की द लायन किंग फिल्म ने पहले दिन 10.50 से 10.75 करोड़ रूपए तक कमाई की है। पहले ही दिन शाहरुख की फिल्म ने दो डिजीट ने कमाई कर डाली है जो मेकर्स के लिए अच्छी खबर है।
छठवी सबसे बड़ी कमाई करने वाली बनी फिल्म
द लायन किंग भारत की छठवी वह फिल्म बन गई है जो हॉलीवुड में बनकर हिंदी भाषा में रिलीज हुई है और इतनी ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। इसके पहले रिलीज हुई स्पाइडर मैन-फार फ्रॉम होम ने भी इंडिया में अच्छी कमाई की है।
एवेंजर्स एंडगेम थी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
एवेंजर्स एंडगेम हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हुई है। इंडिया में रिलीज के पहले ही दिन एवेंजर्स एंडगेम ने 53.30 करोड़ की कमाई की थी। वहीं साल 2018 में रिलीज हुई एवेंजर्स इनफिनीटी वॉर ने 31.23 करोड़, कैप्टन मार्वल ने 12.86 करोड़, फास्ट एंड फ्यूरियस ने 12.03 करोड़ और साल 2015 में आई द एवेंन्जर एज ऑफ अल्ट्रोन ने 10.96 करोड़ रुपए कमाए थे।
द लायन किंग की बात करें तो लोगों ने इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स दिया है। एनिमेटेड इस फिल्म को देखकर लोगों को अपने बचपन की याद आ जाएगी।