बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। मगर इसके बावजूद उनके फैंस और परिवार इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति काफी दुखी हैं। वो विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि अब उनका भाई इस दुनिया में नहीं है। वैसे सुशांत की मौत के बाद से श्वेता अभी तक अपने परिवार से जुड़ी हुई जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थीं और लोग काफी सारे कमेंट भी कर रहे थे।
चुनिंदा लोग ही कर सकते हैं कमेंट
यही नहीं, बीच में ऐसी खबरें भी सामने आ रही थीं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एकाउंट्स भी डिलीट कर दिए हैं। मगर श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सुशांत को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रही हैं। वहीं, अब श्वेता ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर 'कमेंट्स सेक्शन' को बंद कर दिया है। ऐसे में अब उनके पोस्ट पर चुनिंदा लोग ही कमेंट कर सकते हैं। मालूम हो, कई सेलेब्स भी अपने कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर चुके हैं। इस लिस्ट में रिया चक्रवर्ती, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, सोनी राजदान और करण जौहर का नाम भी शामिल है।
शुरू हुई नेपोटिज्म पर बहस
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। ऐसे में जहां एक रो यूजर्स लगातार नेपोटिज्म के करण जौहर सहित तमाम स्टार किड्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं तो वहीं काफी बार यूजर्स ने सेलेब्स के सोशल मीडिया एकाउंट्स के कमेंट सेक्शन पर अभद्र कमेंट भी किए। ऐसे में मजबूरन कुछ सेलेब्स को कमेंट सेक्शन को ब्लॉक करना पड़ा। मालूम हो, सुशांत के निधन की वजह से नेपोटिज्म पर फिर से डिबेट शुरू हो गई है।