बॉलीवुड की 'रज्जो' सोनाक्षी सिन्हा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दंबग 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी खुद सोनाक्षी ने दी है। फिल्म दंबग 3 के सेट से एक तस्वीर सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है, रेडी टू रज्जो...2010 में दबंग और 2012 में दबंग 2 बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा चुकी है। पिछली फिल्मों की तरह ही इस बार भी सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं।सलमान इस फिल्म में इंस्पेस्टर चुलबुल पांडे का किरदार निभा रहे हैं जबकि सोनाक्षी उनकी पत्नी रज्जो बनेगीं। इस फिल्म की आधी शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में की गई है। पहले भी शूटिंग से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं। वान्टेड फेम डायरेक्टर प्रभुदेवा इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।
एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आयेंगी 'रज्जो' के किरदार में, फिल्म के सेट से करीं फोटो शेयर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2019 16:22 IST
सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म खानदानी शफाखाना में नजर आएंगी। हाल में ही खानदानी शफाखाना ट्रेलर रिलीज हुआ है और यह फिल्म 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर आएगी।
Open in Appएक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आयेंगी 'रज्जो' के किरदार में, फिल्म के सेट से करीं फोटो शेयर
ठळक मुद्देफिल्दम दबंग 3 की शूटिंग शुरू हो गयी है।साल 2019 के अंत में फिल्म रिलीज़ होगी।