अम्बर सरिया, बोलो ना और रुपया जैसे गाने को गा कर ऑडियंस के बीच छाने वाली सिंगर सोना महापात्रा बेवाकी से अपनी बात रखने के लिए जाती जाती हैं। सोना एक्टर सलमान खान के ऊपर कई बार निशाना साध चुकी हैं। सोना अलग अलग तरीके से पहले सलमान खान को आड़े हाथों ले चुकी हैं। अब एक बार फिर से सोना ने सलमान पर निशाना साधा है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर सोना को ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था। यूजर ने सोना को टैग करते हुए लिखा, 'मैडम इतने बुरे दिन आ गए कि आपका नाम ट्विटर पर सर्च कर रहे हैं और चारों तरफ हिन्दूफोबिया ही दिख रखा है?'
ऐसे में इसके रिप्लाई में एक बार फिर से सोना ने सलमान को आड़े हाथों लिया है। यूजर के इस कमेंट पर जवाब देते हुए सोना ने लिखा, 'मैं एक पब्लिक फिगर हूं। मुझे 2 साल पहले एक मुस्लिम संस्थान से धमकी भरी चिट्ठियां मिली थीं क्योंकि मैंने एक गाना गाया था। जब मैंने सलमान खान की बुराई की थी तो मुझे गैंग रेप और एसिड अटैक की धमकी तक दी गई थी।