मुंबई, 24 अप्रैल : अभिनेता संजय दत्त ने बॉलीवुड में तरह के रोल पर्दे पर किए हैं। जिसको फैंस ने जमकर सराहा है। वहीं, अगर संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वह काफी भावुक हैं। एक बहुत पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
'संजू' पर सट्टे की बरसात, 3 दिन में 100 करोड़ पार जाएगी दत्त बायोपिक!
जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि किस तरह से दूर न्यूयार्क में अस्पताल से उनकी मां उनके आगे बढ़ने के लिए उनको प्रत्साहित करती थीं। जब नरगिस अस्पताल में भी और संजय मुंबई में थे तब मां ने उनके लिए टेप रिकॉर्ड करके भेजा था। संजय ने बताया किउस वक्त संजय नहीं रोए लेकिन तीन साल बाद एक टेप में मां की आवाज सुनते ही वह बच्चों की तरह फूट-फूटकर चार दिन तक रोते रहे।
संजय दत्त की बायोपिक का टीजर रिलीज, 'संजू' देख फैंस की थमी सांसें-देखें वीडियो
आज भी मैं उस टेप को सुनकर 4, 5 घंटे तक रोता रहता हूं, वो मुझे आगे बढ़ता देखना चाहती थीं। संजय दत्त की बायोपिक को अब पर्दे पर पेश किया गया है। फिल्म का टीजर आज पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में अब फैंस संजय के जीवन को पर्दे पर देखेंगे।