सलमान खान फैंस के दिलों में राज करते हैं। सलमान खान की नई फिल्म कई ईद कभी दिवाली का ऐलान हाल ही में किया गया था। अब इस फिल्म में उनके अपोजिट कौन नजर आने वाला है इस बात का ऐलान हो गया है। सलमान के साथ इस फिल्म में पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस की अपनी तीसरी हिंदी में फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिखाई देंगी। पूजा ने अब तक गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है। लेकिन कम समय में ही पूजा ने फैंस के दिलों में राज कर लिया है। खास बात ये है कि अब पूजा को साउथ में भी एक खास पहचान मिल गई है। एक्ट्रेस आखिरी बार अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo में नजर आईं थी।
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्ममेकर साजिद ने बताया कि हाउसफुल 4 में पूजा के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में वो इस फिल्म के लिए एकदम परफेक्ट हैं। सलमान के साथ पहली बार पूजा पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी। फैंस भी दोनों की जोड़ी पर्दे पर देखने को बेताब हैं। अब फिल्म में कहानी में एक नया चेहरा देखने को मिलेगा
फिलहाल एक्टर राधे द मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं पूजा इन दिनों प्रभास के अपोजिट फिल्म जान की शूटिंग में बिजी हैं। पूजा ने अपने करियर की शुरुआज ऋतिक रोशने के साथ मोहन जोदाड़ो से की थी।