साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'साहो' का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। प्रभास की इस फिल्म की जबसे घोषणा की गई है तभी से फैंस से बीच इसके रिलीज होने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी नई खबर सामने आ रही हैं कि सलमान खान भी फिल्म में नजर आ सकते हैं।
खबर है कि प्रभास की मचअवेटेड एक्शन ड्रामा फिल्म 'साहो' में बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान का कैमियो रोल हो सकता हैं। मेकर्स ने सलमान खान को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है। मेकर्स और प्रभास को सलमान का नाम बॉलीवुड स्टार निल नितिन मुकेश ने सुझाया है।
फिल्म 'साहो' का निर्देशन सुजीत कर रहे हैं। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ आस-पास बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे अहम रोल में नजर आएंगे। साहो हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 15 अगस्त को रिलीज होगी।