बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ कभी अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहते थे। भले ही इनका रिश्ता खत्म हो गया हो लेकिन कैटरीना के लिए सलमान का रवैया कभी भी नहीं बदला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें सलमान कैटरीना को लेकर काफी प्रोटेक्टिव दिख रहे हैं।
दरअसल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर आईफा अवॉर्ड्स 2017 को लेकर मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे थे। यहां इनके साथ यहां कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी दिख रहीं थी। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सलमान खान अपनी एक्स कैटरीना को लेकर अभी भी कितने पोजेसिव हैं। कैटरीना इस इवेंट पर ऑरेंज कलर की हॉट एंड सेक्सी ड्रेस पहन कर आयी थीं, जो ज्यादा ही रिवीलिंग थी। इसलिए जैसे ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैट आती हैं सलमान उन्हें इशारे में अपनी ड्रेस को ठीक करने के लिए कहते हैं। इतना ही नहीं यहां तक की सलमान,आलिया भट्ट से भी इशारे में कैट की ड्रेस ठीक करवाने के लिए कहते हुए दिखे।
बता दें कि 22 दिसंबर 2017 को सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। फिल्म ने अभी तक साढ़ें 3 करोड़ का बिजनेस किया है।