देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इसी साल 2 अक्टूबर को 150वीं जयंती मनाई गई। हर किसी ने इस खास मौके पर बापू को याद किया। पूरे देश में बापू की याद में खुशियां मनाईं गईं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बापू को 150वीं जयंती पर जमकर याद किया। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सलमान खान और शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आमिर और शाहरुख से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों के बारे में बतातें नजर आ रहे हैं। वीडियो ब्लैड एंड व्हाइड है। वीडियो फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
सलमान खाने के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिल्म उद्घोग की कई फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की थी।