आइफा अवार्ड्स 2019 हाल ही में पूरे हुए हैं। इस दौरान का एक खास वीडियो सोशल इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में देखेंगे कि किस तरह से कैटरीना के नाम की घोषणा होते ही सलमान खान उछल पड़ते हैं। इस खास मौके का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान का खास रूप फैंस को देखने को मिला है।
दरअसल जैसे ही होस्ट ने अनाउंस किया कि अगली परफॉरमेंस कैटरीना कैफ करेंगी वैसी ही खुशी के मारे सलमान खान अपने सीट से उठ गए और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे और खुश होने लगे। सलमान का ये रूप फैंस को पहला बार देखने को मिला था।
इस तरह से कैटरीना का उत्सावर्जन करते हुए सलमान एक मैसेज भी दे रहे थे कि वह कैटरीना के कितने क्लोज हैं। सलमान और कैटरीना हाल ही में भारत फिल्म में नजर आए थे। फिल्म में दोनों की जोड़ी की खूब पसंज किया गया था। सलमान और कैटरीना की नजदीकियों के चर्चे एक वक्त पर खूब मीडिया में थे।