मुंबई, 2 जुलाईः इधर जैकलीन फर्नांडीज अपना काफी वक्त अपने नए फ्लैट को सजाने-संवारने में दे रही हैं। इस बारे में जैकलीन का कहना है मुंबई में इतना सारा काम कर रही हूं। रहने की एक स्थाई व्यवस्था तो होनी चाहिए।
वैसे उनके निंदकों का कहना है कि जैकलीन को यह नया घर उनके प्रिय दोस्त सलमान ने दिया है। बहरहाल, अब जैकलीन खुले तौर पर मान रही हैं कि वह भी इस देश की एक बाशिंदा हैं।
पर एक बात है, वह जिस तरह से बॉलीवुड में ग्लैमर की वर्षा कर रही हैं, उसकी तुलना में उनके फ्लैट में उतना ग्लैमर नहीं है। इसकी जगह में एक मीठा सुरुचिपूर्ण साज-सज्जा है।
कम शब्दों में कहें तो यह पूरी तरह से घर जैसा लगता है। आप जानते हैं इस घर की साज-सज्जा किसने की है ? और कोई नई गौरी खान ने। हाल ही में अपने इस सजे-सजाए घर की कुछ तस्वीरें खुद जैकलीन ने पोस्ट की हैं।