बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर अपने चैरिटी फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के मास्क प्रमोट करते हुए नजर आए। एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के बीच मास्क अब जरूरत की चीज बन चुका है। ऐसे में मास्क की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।
इसी क्रम में मास्क की जरूरत को देखते हुए सलमान खान की बीइंग ह्यूमन ने मास्क प्रोड्यूस करने शुरू किए हैं। वहीं, सलमान ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग ने आज मास्क लांच किया है और हमारा एक ही टास्क है, पहनो और पहनाओ। जब आप एक मास्क खरीदेंगे तो आपको हमारी ओर से एक मास्क फ्री मिलेगा जो आप खुद जरूरतमंदों को दे सकते हो।'
वहीं, कुछ यूजर्स उनके पोस्ट पर उन्हें और बीइंग ह्यूमन को बॉयकौट करने की बात कह रहे हैं। यही नहीं, सलमान खान को बीइंग ह्यूमन के मास्क प्रमोट करने के लिए कई यूजर्स ने ट्विटर पर ट्रोल भी किया। बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से सलमान अपनी चैरिटी फाउंडेशन को लेकर चर्चा का विषय बने हों। पहले भी कई बार बीइंग ह्यूमन पर कई सवाल खड़े हुए हैं।