सुपरस्टार सलमान खान अचानक धर्मेंद्र से मिलने पहुंच गये और सलमान के इस व्यवहार से दिग्गज अभिनेता बेहद भावविभोर हो गये। धर्मेद्र ने शुक्रवार को अपने फार्म हाउस से सलमान के साथ कुछ तस्वीरें ट्वीट की। इसमें दोनों अभिनेता एक-दूसरे का हाथ पकड़े तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं।
सलमान के साथ 'प्यार किया तो डरना क्या' में नजर आ चुके हैं। धर्मेद्र ने ट्वीट करके लिखा, "फार्म में तुम्हारे अचानक आने ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया। सलमान खान तुम मेरे लिए हमेशा बेटे जैसे रहोगे। धर्मेद्र इन दिनों 'यमला पगला दीवाना : फिर से' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
'यमला पगला दीवाना' के तीसरे संस्करण में कृति खरबंदा, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इस बीच, सलमान 'रेस' फ्रेंचाइजी के तीसरे संस्करण में दिखेंगे।