बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर को खुद सलमान खान ने फैंस के लिए शेयर किया है। टीजर में हमेशा की तरह से सलमान का दबंग लुक देखने को मिल रहा है।
दबंग- 3 के टीजर को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, 'आ रहे हैं! चुलबुल रॉबिनहुड पांडे। ठीक 100 दिन बाद। स्वागत तो करो हमारा!' इसके साथ सलमान खान हैशटैग 100 डेज टू दबंग 3 का इस्तेमाल किया।
सलमान खान की दबंग सीरीज की ये तीसरी फिल्म है। इससे पहले की दबंग और दबंग 2 दोनों पर्दे पर सुपरहिट हुई थीं। इस बार फिल्म में सलमान खान दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं।
सोनाक्षी सिन्हा इस बार भी फिल्म में सलमान की पत्नी रज्जो के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म 20 दिसंबर को फैंस से रुबरु होगी। अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर का खासा इंतजार रहेगा।