मुंबईः सलमान खान को जान से मारने की मिली धमकियों को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवसी ने कहा कि उन्हें ना तो भारत और ना ही मुंबई में कोई दिक्कत होगी। उन्हें पूरी सुरक्षा दी गई है। गढ़चिरौली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए फड़नवीस ने कहा कि मैं मानता हूं कि मुंबई जितना सुरक्षित शहर कहीं हैं ही नहीं। उन्होंने कहा, मुंबई में और भारत में उन्हें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। पूरी सुरक्षा दी गई है।
इस बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी सलमान खान को मिल रही जान से मारने की धमकियों पर कहा है कि सलमान को सुरक्षा मिली हुई है और केंद्र उन्हें सुरक्षा दे रहा है।" कंगना ने कहा कि जिनकी रक्षा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं उन्हें डरना नहीं चाहिए।" अभिनेत्री ने कहा कि जब उनको धमकियां मिली थीं तो उन्हें भी सिक्योरिटी दी गई थी।
गौरतलब है कि सलमान खान को धमकियों के मद्देनझर वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। इसपर आप की अदालत में सलमान ने कहा था कि 'डर से बेहतर सुरक्षा लेना है' और वह 'हर जगह सिक्योरिटी के साथ' जाते हैं। सलमान ने कहा यह भी कहा कि अब मेरे पास बहुत सारे शेरा (बॉडीगार्ड्स) आ गए हैं, इतनी सारी बंदूकें चलती हैं साथ में कि मुझे खुद डर लगता है आजकल।