लाइव न्यूज़ :

Rekha Birthday: अस्पताल में उस दिन जया बच्चन ने एक बार रेखा को अमिताभ से मिलने दिया होता, तो आज उन्हीं के होते बिग बी?

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 10, 2018 07:27 IST

Rekha-Amitabh Bachchan Untold Love Story, Happy Birthday Rekha(रेखा जन्मदिन/बर्थडे ): रेखा और अमिताभ बच्चन की कथ‌ित प्रेम कहानी के अंत एक बेहद दर्दनाक था। इसी घटना के बाद मीडिया में जमकर बोलने वाली रेखा धीरे-धीरे मौन की ओर बढ़ गईं।

Open in App

बॉलीवुड में चार दशकों से ज्यादा समय तक राज करने वाली अभिनेत्री रेखा का आज (10 अक्टूबर) जन्मदिन है। वह आज 64वां जन्मदिन मना रही हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती और अदाओं के सामने युवा अभिनेत्र‌ियां नहीं टिकटीं। हाल ही में जब आईफा अवार्ड में उन्होंने एक स्टेज परफार्मेंस दी तो इंस्टाग्राम से ट्विटर तक उनकी तस्वीरों से पट गया।

लेकिन इस बेमिसाल खूबसूरती की मालकिन अभिनेत्री की जिंदगी का कोई हमसफर नहीं है। वह अपने मांग में सिंदूर तो भरती हैं, पर किसके नाम का, उन्होंने कभी इसको बताया ही नहीं। उनकी जिंदगी में आए कई पुरुषों में अमिताभ बच्चन का नाम सबसे अदब से लिया जाता है।

कई रिपोर्ट में ऐसे दावे किए जाते हैं कि अमिताभ के बाद उनकी जिंदगी में कोई दूसरा मर्द नहीं आया। रेखा बस अमिताभ की होकर रह गईं। किसी जमाने में खुद अमिताभ भी उनके आगोश में ठंडक महसूस करते थे। लेकिन सबकुछ एक घटना के बाद बिखर गया।

अस्पताल के बाहर छटपटाती रहीं रेखा, जया ने घुसने ना दिया

रेखाः दी अनटोल्ड स्‍टोरी  के मुताबिक जब कूली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन चोटिल हुए तो रेखा भागती हुई उन्हें देखने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंची। लेकिन वहां जया बच्चन की सख्त हिदायत थी, कुछ भी हो जाए रेखा को अंदर ना आने दें। अमिताभ जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। अस्पताल के बाहर उन्हें एक बार देखने के लिए रेखा छटपटा रही थीं। लेकिन जया बच्चन को यह मंजूर नहीं था।

किताब में कई फिल्म हस्तियों के हवाले से बताया गया है कि यही दौर था जब जया, अमिताभ के और करीब हुईं। पति-पत्नी होने के बाद भी रिश्ते में रेखा का प्रभाव था। लेकिन इस हादसे के बाद जया ने जिस तरह रेखा को दूर रखकर अपनी पति की सेवा की। वहां से दोनों का रिश्ता अटूट हो गया।

मैंने प्रोजेक्‍शन रूम से साफ देखा था। उनका (बच्चन) पूरा परिवार 'मुकद्दर का सिकंदर' की स्क्रीनिंग में बैठा था। जया सिनेमाघर में पहली पंक्ति में ही बैठी थीं। वे और बाकी लोग उनके पीछे वाली पंक्ति में थे। फिल्म में जब मेरे और उनके (बच्चन) बीच लव सीन आए जया के आंखों से आंसू छलक रहे थे। इसी के बाद से सारे निर्माता-निर्देशक मुझसे कहने लगे कि जया ने मना किया है मुझे और उन्हें साथ फिल्म में रखने से। रेखा, स्टारडस्ट 1978 में एक साक्षात्कार

दूसरी तरफ रेखा शांत हो गईं। इसके बाद भी कई नाम रेखा से जोड़े गए। नवीन निश्चल, संजय खान, शत्रुघ्न सिन्हा, अक्षय कुमार, संजय दत्त के नाम इस लिस्ट में हैं। लेकिन इन पर रेखा ने कभी कुछ नहीं कहा।

एक समय मैं समझती ‌थी जया (जया बच्चन) बेहद जहीन महिला हैं और मेरे ‌लिए तो बहन की तरह हैं। क्योंकि वह कई बार बहुत गहराई से मुझे सलाह देतीं। लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि वह अपना प्रभाव जमाने के लिए किसी को ऐसी सलाह देती फिरती हैं। शुरुआती ‌दिनों इतनी करीब रहने के बाद भी एक ही इमारत में रहने के बाद भी उन्होंने अपनी शादी में मुझे नहीं बुलाया। - रेखा, सुपर 1980 में

आज भी अमिताभ के साथ ही रहती हैं रेखा

कहते हैं रेखा की जिंदगी को आज भी काफी-कुछ नियं‌त्रित करने वाली उनकी सिक्रेटरी फरजाना, बेल-बाटम पैंट पहनती हैं। अमिताभ बच्चन जैसे बाल रखती हैं। उन्हें देखकर कई बार अमिताभ का खयाल आता है। वह मर्दाना दिखती हैं। दबी आवाज में कहा जाता है कि रेखा अमिताभ को नहीं भूलना चाहतीं।

टॅग्स :रेखाअमिताभ बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद ड्राइव करते दिखे महानायक, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन ने फिल्म 'इक्कीस' की सफलता के लिए अपने नाती अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएं दीं

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया