मुंबई, 7 सितम्बर: रानी मुखर्जी, शाहरुख़ खान और सलमान खान की तिकड़ी 'दस का दम' शो के ग्रैंड फिनाले में नजर आएगी। जहां तीनों स्टार्स एक दूसरे की खिंचाई करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस शो में तीनों ही स्टार्स एक दूसरे के कई राज भी खोलेंगे। हाल ही में रिलीज हुए शो के नए प्रोमो वीडियो में बातचीत के दौरान शाहरुख़ ने बताया कि उनका बेटा अबराम हर एक बात मुझे और गौरी को बताता है और हर एक लड़की से अपने प्यार का इजहार करता रहता है। लेकिन तभी रानी मुखर्जी ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर दोनों स्टार्स हस पड़े।
रानी ने कहा- सलमान मेरी इच्छा है कि आपकी बेटी हो! आपकी बेटी सबसे सुंदर लड़की होगी। उसमें तुम्हारे सारी खूबियां होंगी। हम वास्तव में अबराम के साथ तुम्हारी बेटी की जोड़ी देखना चाहेंगे।"
जिसके बाद शाहरुख ने कहा, "हमें इस शो में रानी को नहीं बुलाना चाहिए था। वह शो पर और कुछ नहीं बस यही किस्सा कह रही है कि इसका रिश्ता उससे, इसका नाम तो शादी मुखर्जी होना चाहिए था।"
बता दें कि 'दस का दम' के फिनाले में सलमान खान, शाहरुख को ठेले पर खींचते हुए नजर आएंगे। वहीं इस फिनाले में शाहरुख़ अपनी आने वाली फिल्म जीरो को प्रोमोट भी करेंगे। खास बात यह है कि शाहरुख़ अपनी फिल्म जीरो में एक बौने आदमी का किरदार निभाने वाले हैं। उनके अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी।