अभिनेता से राजनेता बने प्रकाश राज प्रधानमंत्री मोदी पर अक्सर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। प्रकाश की एक्टिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छा गया है। गांधी जी की 150वीं जयंती पर एक्टर ने एक सवाल किया है।
अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना करने वाला प्रकाश राज आए दिन ट्वीट करते रहते हैं और अपनी बात रखते रहते हैं। ऐसे में गांधी जयंती के मौके पर एक्टर ने एक खास तरह का का ट्वीट किया है।
प्रकाश ने ट्वीट करके लिखा है कि #गांदी जयंती , प्यारे नागरिकों ...क्या इ दिन हम, जय श्री राम की हिंसा और हे राम की अहिंसा पर विचार कर सकते हैं। एक्टर के इस ट्वीट पर फैंस की जमकर प्रतिक्रियाए आ रही हैं। वहीं कुछ लोग यहां इसके पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं तो कुछ विपक्ष नें उतर कर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।