आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नजीते के करीब एक महीने बाद भारतीय जनता पार्टी ने रातोंरात बड़ा उलटफेर कर दिया है। शनिवार सुबह देवेंद्र फडवीस ने महराष्ट्र में दोबारा सीएम पद की शपथ ले ली है। ऐसे में महाराष्ट्र में हुए इतने बड़े राजनीतिक उलटफेर पर बॉलीवुड बीजेपी के पूर्व नेता परेश रावल ने शिवसेना पर निशाना साधा है।
महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शनिवार (23 नवंबर) को सुबह हुआ। देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने राजभवन में सुबह सीएम पद की शपथ ली। ऐसे में इस पर एक्टर परेश रावल ने विवादित बात कही है।
परेश ने बिना किसी का नाम लिए आज हुए महाराष्ट्र में बड़े उलटफेर पर शिवसेना पर निशाना साधा है। परेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जो औरत अपनी सौतन को बेवा बनाने के लिये अपने ही पति का गला दबा दे उस का ये ही हाल होता है !
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘23 नवंबर को‘ लाफ्टर डे ’के रूप में घोषित किया जाना चाहिए।
परेश के ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग तरह तरह से अपनी बात रख रहे हैं। परेश आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बात वेबाक तरीके से रखते हैं।
यह भी खबर आई है कि अजित पवार एनसीपी के संसदीय बोर्ड के नेता हैं और एनसीपी का कोई भी फैसला शरद पवार की सहमति के बिना नहीं लिया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भरोसा जताया कि ये दोनों नेता महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।