हैदराबाद: सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की दिल खोलकर मदद की है। उन्होंने हरसंभव कोशिश की है कि सभी की मदद कर सकें । पिछले साल कोरोना काल में उन्होंने मजदूर प्रवासियों को घर जाने के लिए बसों का इंतजाम किया था ।
इसके बाद भी बच्चों की पढ़ाई, लोगों के इलाज औऱ कहीं ऑक्सीजन पहुंचाना हो, सोनू का नाम लोगों को सबसे पहले याद आता है । सोनू सूद लोगों के लिए उनके रियल हीरो है । वह कोरोना की दूसरी लहर में भी लोग की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और अन्य समर्थवान लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद करने की अपील कर रहे हैं ।
हालांकि कुछ समय पहले सोनू स्वयं कोरोना पॉजिटिव हो गए थे लेकिन तब भी उन्होंने लोगों की मदद की थी । अब उनके एक फैन ने उनसे प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की मदद के लिए लोगों को प्रेरित करने का अनोखा तरीका अपनाया है ।
सोनू सूद की तस्वीर पर चढ़ाया दूध
यह वीडियो आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्ती का है, जहां के कुछ स्थानीय लोग सोनू सूद के पोस्टर को भगवान की तरह पूज रहे हैं और दूध चढ़ा रहे हैं । उन्होंने सोनू सूद की फोटो पर माला भी पहना रखी है । सोनू का यह वीडियो टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा है ।
इस वीडियो को सोनू सूद ने भी रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'यह उनके लिए बेहद सम्मानजनक है' । इस कार्यक्रम को पुली श्रीकांत नाम के शख्स ने आयोजित किया । वे इसके माध्यम से लोगों को बताना चाहते थे कि सोनू सूद किसी भगवान से कम नहीं है, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद की । हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करनी चाहिए ।
लोगों ने कहा - इंसान को भगवान मत बनाइए
सोनू सूद गए वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है । लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं । कुछ लोगों का मानना है कि इंसानियत को भगवान का दर्जा नहीं देना चाहिए । ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि 'इंसान जब इंसानियत की मिसाल बन जाता है तो उसे इस इंसान ही रहने दीजिए भगवान मत बनाइए ।'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'यह अच्छी बात है कि सोनू सूद सबके लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए लेकिन आपको नहीं लगता कि इस तरह से हम अन्न की बर्बादी कर रहे हैं ।