भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार प्रख्यात नाटककार और अभिनेता गिरीश कर्नाड को श्रद्धांजलि देगा। कर्नाड का सोमवार को निधन हो गया था।
रंगमंच की दिग्गज हस्ती रहे कर्नाड की कुछ प्रसिद्ध फिल्मों ‘ओंडानोंडू कालाडल्ली’, ‘कानूरू हेगादिथी’, ‘काडू’ और जब्बार पटेल की ‘उमबर्था’ को प्रदर्शित करके एनएफएआई उन्हें श्रद्धांजलि देगा। ओंडानोंडू कालाडल्ली’ और ‘कानूरू हेगादिथी’ कन्नड़ भाषा की फिल्म है।
इन्हें मंगलवार को पुणे में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार में प्रदर्शित किया जाएगा। मराठी फिल्म ‘उमबर्था’ शनिवार को दिखाई जाएगी। कर्नाड का 81 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद बेंगलुरू स्थित उनके आवास में निधन हो गया था।