बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने 15 फरवरी को निहार पांड्या से शादी की है। हांलाकि अभी तक दोनों की शादी की कोई आधिकारिक फोटो सामने नहीं आई है। इसका कारण नीति के पिता की बीमारी बताई जा रही हा।
स्पार्टबॉय की खबर के अनुसार शादी से एक दिन पहले नीति के पिता मोहन शर्मा की तबियत खराब होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। जिस कारण से शादी की फोटो अभी तक फैंस के सामने नहीं आईं हैं। इतना ही नहीं पिता की तबियत के कारण अब नीति मोहन ने अपना रिसेप्शन को टाल दिया है।
बहन ने दी जानकारी
नीति मोहन की बहन मुक्ति मोहन ने कहा है कि पापा फिजिकल स्ट्रेस नहीं ले पा रहे थे। इसके बाद उन्हें होटल के कमरे में आराम करने को कहा गया था। इस कारण वह मंडप में भी नहीं दिखाई दे रहे थे। अभी वे अस्पताल प्रबंधन की निगरानी में हैं, उनकी सिचुएशन ज्यादा सीरियस नहीं है।