दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज हाल ही में सामने आया है। ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक क्लीनिक में स्टाफ से मारपीट और बदसलूकी करती वह नजर आ रही हैं।
खास बात ये है कि ये वीडियो 16 फरवरी का बताया जा रहा है। अब एक्टर की बेटी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली गई है।
खबर के अनुसार हीबा शाह अपनी एक दोस्त की बिल्ली को दिखाने के लिए क्लीनिक गई थीं। वहां किसी दूसरे शख्स की बिल्ली का इलाज चल रहा था। ऐसे में कर्मचारियों ने उनको रोका। तो कुछ मिनट में वह भड़क गईं। उन्होंने कर्मचारियों से कहा, 'तुम्हे पता है मैं कौन हूं?' इसके बाद बात आगे तक बढ़ गई।