मुंबई, 02 नवंबर: पहले दिन वसूलेगी 45 करोड़! 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के फर्स्ट डे फर्स्ट कलेक्शन को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने तो यह भविष्यवाणी कर दी है कि यह फिल्म पहले दिन सिनेमाघरों में 45 करोड़ रु. का कारोबार करके सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन सकती है.
यश राज मूवीज बैनर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को लेकर ट्रेड पंडितो ने की है कुछ ऐसी भविष्यवाणी जो अगर सही साबित हुई तो टूट जायेगा फिल्म 'बाहुबली' का भी रिकॉर्ड।
इस फिल्म में आप अपने पसंदीदा सितारों आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख को एक अलग ही लुक में देखेंगे। कहा जा रहा है कि 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' बॉलीवुड में एक नया इतिहास रच सकती है और इन चारों सितारों के करीयर में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है.