भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव का मौहल चल रहा है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लगातार पाकिस्तान से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं इंडिया की जनता में इस बात को लेकर काफी खुशी देखी जा सकती हैं। पाकिस्तान के द्विपक्षीय व्यवहार पर जहां लोग उनकी निंदा कर रहे हैं वहीं इंडस्ट्री ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग भी की है। ऐसे में सिंगर मीका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो लाइव परफॉर्मेंस करते दिख रहे हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये पाकिस्तान का वाडियो है जहां मीका सिंह अपनी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। पाकिस्तान के करांची शहर के इस वीडियो पर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। भारत-पाक में तनाव के बीच मीका सिंह का पाकिस्तान में स्टेज परफॉर्मेंस देना लोगों को रास नहीं आ रहा है।
लोग लगातार इन वीडियोज पर अपने कमेंट कर रहे हैं।
मीका सिंह अक्सर ही अपने बयानों को लेकर कंट्रोवर्सी में रहते हैं। मीका सिंह अक्सर ही अपने बयानों को लेकर कंट्रोवर्सी में रहते हैं। लोगों को उनका पाकिस्तान जाना पसंद नहीं आया तभी तो लोगों का गुस्सा इस पर फूट पड़ा है।