जावेद जाफरी के बेटे मीजान और संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल की फिल्म मलाल का धमाकेदाऱ ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर रोमांस से भरा हुआ है। ये ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है।
यह फिल्म एक ऐसे मुद्दे को उठाती है, जो लंब समय से चर्चा में है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह मुंबई में गैर मराठियों के साथ समस्याएं आती हैं।
संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मलाल 28 जून 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है। मंगेश हडावले इस फिल्म के निर्देशन हैं।