बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की कमान सीबीआई को सौंप दी गई है। ऐसे में सीबीआई तेजी से मामले की जांच कर रही है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख का कहना है कि मुंबई पुलिस सही जांच कर रही थी और सही दिशा में जा रही थी। लोगों की मांग पर अब सीबीआई अपने तरीके से जांच कर रही है। जब तक सीबीआई खुद से कुछ नहीं कहती तब तक खुद से कुछ नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने आगे कहा कि अभी सीबीआई की जांच पूरी भी नहीं हुई कि मीडिया कल कुछ और आज कुछ और दोपहर में कुछ और शाम को कुछ और बता रही है। मेरे ख्याल से अब मीडिया को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। जब सीबीआई अपनी जांच पूरी कर चार्ज शीट फाइल करेगी तो उसमें मामले का पूरा पता चलेगा। बता दें, सुशांत मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं।
गौरतलब है कि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे। तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही थी। मगर अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है। यही नहीं, रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई बार पूछताछ की है। इस दौरान रिया अपनी इनकम और खर्च का साफ ब्यौरा नहीं दे पाई हैं।