सेक्रेड गेम्स में अपनी आदाओं से सब का दिल जीतने वाली कुकु यानी एक्ट्रेस कुब्रा सेट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दरसल कुबरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो खुद को थप्पड़ मारती हुई दिख रही हैं। वहीं उनके साथ एक वीडियो में डायरेक्टर गोल्डी भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही एक-दूसरे को थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं।
दरअसल संदीप की फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर ने कियारा अडवानी को थप्पड़ मारा था। जिसे लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। लोगों ने कबीर सिंह को महिला विरोधी फिल्म तक बता दिया था। वहीं एक इंटरव्यू में जब अनुपमा चोपड़ा ने उनसे पूछा कि वो इस विषय पर क्या कहते हैं तो डायरेक्टर ने विवादित टिप्पणी कर दी।
संदीप ने बताया कि जब आप किसी से प्यार में होते हैं और किसी से डीपली टच होते हैं तो अगर आपको उससे मारने की लिबरटी नहीं है तो वो नहीं मानता कि ऐसा कोई प्यार होता है। संदीप के इस बयान के बाद लोगों ने उसे काफी ट्रोल किया है। उनके इस बयान से लोगों में आक्रोश भी है।
वहीं ये वीडियो शेयर करते हुए कुब्रा ने लिखा, 'कुछ ऐसा दिखता है प्यार, अगर एक आदमी और औरत एक-दूसरे को थप्पड़ मारे तभी आप इमोशनल हो।' कुबरा ने डायरेक्टर गोल्डी बेहल के साथ एक स्लो-मोशन वीडियो शेयर किया है। और एक्टर के इस बयान पर उनको जवाब दिया है।
वहीं कुब्रा ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस खुद को चांटा मारते दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कुबरा ने लिखा, 'अगर तुम खुद को चांटा नहीं मार सकते तो तुम खुद से प्यार नहीं कर सकते।'
सिर्फ कुब्रा ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वागा के इस बयान को गलत बता रहे हैं। साथ ही उनका आलोचना कर रहे हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो कबीर सिंह फिल्म शाहिद कपूर और कियारा अडवानी की अभी तक की सबसे सक्सेज फुल फिल्मों में से एक है।