साल 2019 में 'कबीर सिंह' को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, जानिए टॉप 10 की पूरी लिस्ट
By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 12, 2019 09:00 AM2019-12-12T09:00:17+5:302019-12-12T09:00:17+5:30
2019 हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास रहा। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कि तो कुछ औंधे मुंह भी गिर गईं।
2019 हिंदी सिनेमा के लिए बेहद ही खास रहा। एक से एक नायाब फिल्में पर्दे पर पेश की गईं। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की तो कुछ औंधे मुंह ही गिर पड़ी। लेकिन अच्छी फिल्मों का बोलबाला पूरी साल रहा। कुछ फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं को कुछ इसको पा भी नहीं सकीं।
कुछ फिल्मों में हर एक मसाला होने के बाद भी फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाईं। हाल ही में गूगल में 10 ऐसी फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिसे फैंस ने 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किया है।
कबीर सिंह
इस लिस्ट में पहला नाम कबीर सिंह का है। कबीर सिंह को सबसे ज्यादा गूगल पर 2019 में सर्च किया गया। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह हिंदी सिनेमा की काफी बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई। फिल्म का म्यूजिक और कहानी फैंस को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुई। हालांकि फिल्म को लेकर काफी विरोध भी किया गया था। फिल्म शाहिद के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है।
एंवेजर्स एंडगेम
खास बात ये है कि जारी की गई इस लिस्ट में दूसरा नाम एंवेजर्स सीरीज की फिल्म एंवेजर्स एंडगेम का है। इस सीरीज को भारत में फैंस से जमकर प्यार मिला। बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम ने सिर्फ भारत में 373.22 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म के नाम दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी है।
वहीं, तीसरे नंबर पर टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी जोकर फिल्म रही है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कैप्टन मार्वेल का नाम है। सुपर 30 5वें नंबर पर रही। साथ ही गूगल सर्च लिस्ट में 6वें नंबर पर मल्टी स्टारर फिल्म मिशन मंगल ने भी जगह बनाई है। गली बॉस 7वें नंबर पर रही। वहीं 8वें नंबर पर व़ॉर फिल्म को सर्च किया गया। हाउसफुल 4 को 9वां स्थान मिला है। साथ ही उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को गूगल पर 10वें नंबर पर सर्च किया गया।