छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने बॉयफ्रेंड शलभ दांभ संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। काम्या ने 10 फरवरी को सात फेरे लिए हैं। काम्या ने अपनी नई जिंदगी में कदम रखे हैं। ऐसे में अपनी शादी में लाल जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई हैं। अब उन्होंने अपने दोस्तों के लिए 11 फरवरी का शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी।
ऐसे में अब काम्या पंजाबी का हाल ही में एक शानदार रिसेप्शन दिया है। इस रिसेप्शन में बधाई देने के लिए कई सितारें पहुंचे। इस दौरान काम्या और सलभ का लुक भी देखने लायक था। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
काम्या और सलभ की ये रिसेप्शन पार्टी मुंबई के विलेपार्ले में मौजूद 5 सितारा होटल सहारा स्टार में रखी गई थी।खास बात ये है कि काम्या और शलभ ने बीते साल 10 फरवरी से ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और अब एक साल बाद दोनों ने शादी के लिए भी उसी दिन को चुना था।