दुनियाभर में पूरे जोश और उत्साह से आज अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजनेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों तक ने योगा किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में योग किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी योग किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने योग दिवस के अवसर पर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर योग किया है। उनके साथ कई फैंस ने भी फिट रहने के लिए योग किया है।
शिल्पा अक्सर फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। शिल्पा फिटनेस को लेकर सबसे ज्यादा सजग एक्ट्रेस में से एक हैं।
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने काफी समय से बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है। एक्ट्रेस ने 'धड़कन', 'बाजीगर', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'दस', 'डरना मरना है' और 'अपने' जैसी अनगिनत फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। शिल्पा शेट्टी इन दिनों एक डांस रियलिटी शो जज कर रही हैं।
अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की बात करें तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में इस दिवस को सेलिब्रेट करने का सुझाव संयुक्त राष्ट्र को दिया था।21 जून, 2015 को दुनियाभर में पहला योग दिवस मनाया गया था।