सोहेल खान और सीमा खान की शादी को 20 साल हो गए हैं । कुछ समय पहले एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ सोलेह की नजदीकियों की खबरें आईं थीं। तब हुमा CCL टीम मुंबई हीरोज की ब्रांड एंबेसडर थीं उसी वक्त दोनों की दोस्ती हुई थी। एक न्यूज पोर्टल ने दोनों के रिश्तों को लेकर फिर से लिखा है।
हाल ही में वेबसाइट स्पोर्टबॉय ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की स्क्रीनिंग के दौरान सोहेल हुमा कुरैशी ने एक दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था। जिस पर हुमा ने ट्ववीट करके पोर्टल की क्लास लगा दी है।
हुमा ने अपने ट्विटर पेज पर खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा करने के लिए तुम लोगों को हम सब से माफी मांगनी होगी । तुम्हें लगता है कि हम तुमसे डर जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं । हम स्टार्स तुम जैसे लोगों को अवॉयड करते हैं इस कारण से ही तुम लोग कुछ भी लिखते हो । मैंने तुमको अपना इंटरव्यू देने से मना कर दिया है इसलिए तुम लोग कुछ भी लिखोगे । तुम्हें शर्म आनी चाहिए । तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे इस तरह बदनाम करने की ।'
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल स्पोर्टबॉय ने एक खबर में लिखा था कि हाल ही में मुंबई में हुई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में सोहेल अपनी पत्नी सीमा के साथ पहुंचे थे, जहां हुमा कुरैशी भी नजर आईं थीं। सोहेल को नहीं पता था कि हुमा भी यहां मौजूद होगीं। इसी दौरान दोनों का आमना-सामना भी हुआ। लेकिन इन दोनों एक दूसरे को इग्नोर कर दिया। दोनों नें यहां एक दूसरे से दूरी बनाकर रखी। 2016 में हुमा और सोहेल के लिंकअप की खबरें खूब उड़ी थीं।