लाइव न्यूज़ :

Rekha Birthday: अपनी ही सहेली के ब्वॉयफ्रेंड संग 2 दिन 'लापता' हो गई थीं रेखा, लौटने पर हीरो के बाप ने की बेइज्जती

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 9, 2018 07:19 IST

Happy Birthday Rekha: फिल्म धर्मात्मा (निर्देशक फिरोज खान) की शूटिंग के दौरान की एक घटना जिक्र मिलता है। शूटिंग चल रही थी। बीच में लाइट्स बदलने के लिए एक छोटा सा ब्रेक रखा गया। सबकुछ ठीक कर के जब रेखा को बुलाने के लिए क्रू गया। पता चला कि वो अपनी कार में बैठकर निकल गई हैं।

Open in App

रेखा की जिंदगी में प्यार का सिलसिला अभिनेता जितेंद्र के प्यार में पड़ने से शुरू हुआ था। शिमला में एक बेचार फिल्म की शू‌टिंग के दौरान दोनों करीब आए। लेकिन जितेंद्र ने टाइम पास के बाद रेखा को छोड़ दिया। यह रेखा के लिए दिल तोड़ने वाला था। 

इसके बाद इस टूटे दिल का सहारा इंडस्ट्री में नये-नये आए विनोद मेहरा बने। उन्होंने रेखा से प्यार किया। बाथरूम में रेखा को किस किया। मां के खिलाफ जाकर भागकर रात में मंदिर में शादी कर ली। लेकिन जब पत्नी को लेकर घर आए तो मां कमला मेहरा ने उसे चप्पल लेकर दौड़ा लिया। ये सारी बातें रेखा ने अपने अलग-अलग इंटरव्यू में खुद ही कहीं।

विनोद मेहरा के रिश्ते से बाहर आना रेखा के लिए आसान नहीं था। यह इतना बड़ा झटका था कि रेखा इसमें टूटकर गिर भी नहीं पाईं। वह गुमसुम होकर नहीं बैठीं। बल्कि विनोद को दिमाग से हटाने की जुस्तजू में वह एक दूसरे अफेयर की आगोश में जा गिरीं।

रेखा के जन्मदिन (10 अक्टूबर) के इर्द-गिर्द के उनके प्यार को लेकर बहुत सी चर्चाएं फिर से जवान हो जाती हैं। एक ऐसा ही किस्सा उनके और अभिनेता किरण कुमार के प्यार का है।

एक दृश्य में भी रेखा के साथ होते अमिताभ तो किस्सा कुछ और होता

यह बेहद अजीब था। क्योंकि वह हीरो रेखा की ही एक हीरोइन सहेली का ब्वॉयफ्रेंड था। खास बात कि वह लगातार अपनी गर्लफ्रेंड यानी रेखा की सहेली को रेखा से दूरी बनाने को कहता था। क्योंकि रेखा का बुरा प्रभाव उसकी गर्लफ्रेंड पर पड़ रहा था। लेकिन किसको पता था कि सहेली और गर्लफ्रेंड को धोखा देकर दोनों का एक दूसरे से अफेयर हो जाएगा।

विनोद, रेखा की जिंदगी से निकले। साल 1973 और हृषिकेश मुखर्जी की नमक हराम। अमिताभ-रेखा की पहली फिल्म। लेकिन साथ में कोई दृश्य नहीं। ऐसा अंदाजा लगाया जाता है कि अगर इस फिल्म अमिताभ के साथ रेखा के एक भी दृश्य होता तो उनकी जिंदगी 'किन-किन' के प्यार के स्याह पन्ने ना जुड़ता।

रेखा की बुराई करता था सहेली का ब्वॉयफ्रेंड

विन-विन की तर्ज पर ही रेखा ने किरण कुमार (मशहूर खल-अभिनेता जीवन के बेटे) को किन-किन कहना शुरू किया। किरण फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीटीआई) से आए थे। उनकी फिल्म ख्वाजा अहमद अब्बास निर्देश‌ित 'दो बूंद पानी (1971)' कई अवार्ड जीत रही थी। वे रेखा की अच्छी दोस्त योगिता बाली के साथ संबंध में थे।

योगिता बाली के 'सुपर' को दिए इंटरव्यू के अनुसार किरण कुमार उन्हें रेखा से दूर होने की सलाह देते। कहते कि मुझ पर रेखा का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जबकि कुछ दिन बाद मुझे पता चला कि रेखा के साथ उनका अफेयर चल रहा है। ताली एक हाथ से नहीं बजती। इसमें दोनों लोगों ने मुझे अंधेरे में रखा। दोनों मेरे करीब थे।

दो दिन किरण कुमार के साथ कहां ‌थीं रेखा, किसी को नहीं पता

रेखाः दी अनटोल्ड स्टोरी में फिल्म धर्मात्मा (निर्देशक फिरोज खान) की शूटिंग के दौरान की एक घटना जिक्र मिलता है। शूटिंग चल रही थी। बीच में लाइट्स बदलने के लिए एक छोटा सा ब्रेक रखा गया। सबकुछ ठीक कर के जब रेखा को बुलाने के लिए क्रू गया। पता चला कि वो अपनी कार में बैठकर निकल गई हैं।

इसके बाद दो दिनों तक किसी को पता नहीं चला रेखा कहां हैं। उनके लौटने के बाद पता चला वो किन-किन के साथ थीं। लेकिन इतिहास ने फिर से एक बार खुद को दोहराया। किरण कुमार के पिता जीवन लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में थे। साथ ही वे कश्मीरी पंडित थे। उन्हें यह रिश्ता कबूल नहीं हुआ। उन्होंने रेखा की पृष्ठभूमि को देखते हुए किरण को भला-बुरा कहते हुए उनसे दूर हो जाने को कहा।

टॅग्स :रेखाअमिताभ बच्चन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद ड्राइव करते दिखे महानायक, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन ने फिल्म 'इक्कीस' की सफलता के लिए अपने नाती अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएं दीं

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया