सबके चहिते और लाडले भगवान गणेश (Lord Ganesh) का आगमन हो चुका है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में मनाई जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े पंडालों को लगने की अनुमति नहीं दी है। इस बीच बॉलीवुड के सेलेब्स फैंस को इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी और नील नितिन मुकेश जैसे बॉलीवुड सितारें हमेशा की तरह इस बार भी अपने घर बाप्पा को विराजने जा रहे हैं। जबकि अजय देवगन, काजोल, फरहान अख्तर जैसे तमाम सितारें गणेश चतुर्थी के मौके पर फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दे रहे हैं।
अजय देवगन ने गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए एक बेहद स्पेशल वीडियो शेयर किया है।अजय का पुराना वीडियो भगवान गणेश के पंडाल में जाते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के जरिये अजय देवगन भगवान गणेश के लिए अपनी भक्ति दिखाते हुए सभी को बधाई दी है।
अजय देवगन की पत्नी बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया के जरिये सभी को गणेशोत्सव की बधाई दी है।
माधुरी दीक्षित ने अपनी पुरानी फोटोज शेयर करते हुए इस खास दिन की हर किसी को शुभकामनाएं दी हैं।
अनुपम खेर ने गणपति बप्पा की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभू से आपके और आपके परिवार के सुख, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और मन की शांति की कामना करता हूँ। गणपति बप्पा मोरया।