हाल ही में हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की अगली फिल्म में जगह पा चुकीं अभिनेत्री डिंपल कपाडि़या 'दबंग 3' में भी नजर आएंगी. 'दबंग' सीरीज की फिल्मों में वह सलमान खान की मां के किरदार में नजर आ चुकी हैं.
उनके किरदार की मृत्यु पहले ही भाग में हो गई थी, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक वह 'दबंग 3' में वापस नजर आएंगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'दबंग 3' दर्शकों को चुलबुल पांडे के अतीत में ले जाएगी और बताएगी कि वह ऐसा क्यों है? इस फिल्म डिंपल एक बार फिर से सलमान की मां के रूप में दिखेंगी.
फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. सलमान इन दिनों 'भारत' के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म आगामी 5 जून को रिलीज हो रही है.