सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। दिल बेचारा में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना सांघी नजर आने वाली हैं। संजना की लीड रोल में ये पहली फिल्म है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया इसके बाद फिल्म के टाइट ट्रेक को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म के रिलीज से पहले संजना सांघी ने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो शेयर की है। ये तस्वीर फिल्म के 'तारे गिन' सॉन्ग है। इस तस्वीर में सुशांत और संजना है, इसमें देखा जा सकता है कि किजी (संजना) और मैनी (सुशांत) प्यार से एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं।
फोटो में दोनों के चहरे पर मुस्कान है। ये फोटो फैंस को इमोशनल करने वाली है। संजना ने ये बीटीएस तस्वीर शेयर करते हुए इसका कैप्शन भी शानदार लिखा है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की रिमेक है। ये फिल्म 24 जुलाई को सीधे तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि कि डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।