नई दिल्ली, 3 जुलाई। दिग्गज फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। महिला द्वारा दर्ज कराई गई बलात्कार और धोखाधड़ी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी और बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एकता गौबा ने कहा कि पहली नजर में मिथुन की पत्नी योगिता बाली और बेटे महाक्षय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और कानून के अनुसार आगे बढ़ने के पर्याप्त आधार हैं।
बॉलीवुड के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय उर्फ मिमोह अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। उनकी शादी मशहूर डायरेक्टर मदालसा से होने वाली है। मदालसा अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी हैं जिन्होंने फिल्म 'नदिया के पार', हम साथ साथ हैं', चोरी चोरी चुपके चुपके में काम किया है।
एजेंसी से इनपुट भी