ठळक मुद्देमलाइका नहीं चाहती हैं कि 'छैंया छैंया' गाने को नए रूप में पेश किया जाए'छैंया छैंया' गाने में मलाइका ने शानदार डांस पेश किया था
'छैंया छैंया' गर्ल मलाइका अरोड़ा का कहना है कि साल 1998 में फिल्म शाहरुख खान की 'दिल से' में उनके द्वारा किया गया आइटम सॉन्ग 'छैंया छैंया' का रीमिक्स न बनाया जाए. ए.आर. रहमान के कंपोज किए इस गाने के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए और गाने का केवल ऑरजिनल वर्जन ही रहना चाहिए. इस सुपरहिट गाने को सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने अपनी आवाज दी थी. यह आज भी बेहतरीन डांस नंबर में से एक माना जाता है. इस गाने का वीडियो इतने सालों बाद अभी भी काफी पॉप्युलर है. हाल में मलाइका ने एक डांस रिएलिटी शो में कहा कि यह एक आइकॉनिक गाना है.