Bollywood Taja Khabar: रजनीकांत ने सड़कों पर चलाई कार, सुशांत मामले में संजय और यशराज के बयान हैं अलग-अलग-पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देहाल ही में एक छोटे से फैन ने नोरा के सामने शादी का प्रपोजल रखा है। रजनीकांत को लग्जरी कार चलाते देखा गया, रजनीकांत ने लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) गाड़ी चलाई
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
जब सुशांत सिंह पर संजना सांघी ने लगाया था MeToo का आरोप, अब एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
संजना का कहना है कि जब यह बात सामने आई तो सभी को लगा कि सुशांत को इससे बहुत परेशानी हुई। लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं भी उस समय बहुत डिस्टर्ब हो गई थी। क्योंकि हम दोनों सच्चाई जानते थे। मुझे पता है कि वह मेरे लिए क्या मायने रखते थे। सुशांत भी जानते थे कि हम दोनों की बॉन्डिंग कैसी है और यही मायने रखता है।
वैक्सीन अब तक ना आ पाने के कारण परेश रावल को याद आया रहीम का दोहा, लिखा-रहिमन वेकसीन ढूँढीयो,बिन वैक्सीन सब सून...
परेश ने रहीम के दोहे पर वैक्सीन से जोड़कर पेश किया है। परेश ने ट्वीट करके लिखा है कि रहिमन वेकसीन ढूँढीयो,बिन वेकसीन सब सून । वेकसीन बिना ही बीत गये अप्रैल मई और जून ।
सड़कों पर लग्जरी कार दौड़ाते नजर आए सुपरस्टार रजनीकांत, सोशल मीडिया पर फोटो ने मचाया तहलका
रजनीकांत को चेहरे पर मास्क लगाए लग्जरी कार चलाते देखा गया है। 69 वर्षीय रजनीकांत ने लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) गाड़ी चलाई। उनकी तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। ट्विटर पर #LionInLamborghini टॉप ट्रेंड कर रहा है, बड़े परदे पर स्टाइलिश दिखने वाले रजनीकांत रियल लाइफ में काफी सादगी से जीते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत केस: संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा के बयानों में बड़ा अंतर, पुलिस करेगी सच पता
संजय भंसाली ने पुलिस को बताया है कि 2015 में 'बाजीराव मस्तानी' के लिए उन्होंने यश राज फिल्म्स ( YRF) को अप्रोच किया था क्योंकि सुशांत उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे। उस वक्त यशराज से जवाब आया था कि सुशांत अपकमिंग प्रॉजेक्ट 'पानी' में बिजी होने के वजह से डेट्स नहीं दे सकते। रिपोर्ट के मुताबिक शेखर कपूर और आदित्य चोपड़ा के क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते यह फिल्म नहीं बन सकी थी। दित्य चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने मुंबई पुलिस को बताया है कि उनके प्रॉडक्शन हाउस को संजय लीला भंसाली ने अप्रोच किया ही नहीं। आदित्य ने ये भी कहा कि YRF ने सुशांसात को 2016 में 'एमएस धोनी' में काम करने दिया था, जिससे साबित होता है कि उनके प्रॉडक्शन हाउस ने सुशांत को कभी दूसरे फिल्ममेकर्स के साथ काम करने से नहीं रोका
शादी करने को तैयार 'दिलबर गर्ल' नोरा फतेही, कहा- मुझे मेरा पति मिल गया है, हम शादी कर रहे हैं...
वीडियो को नोरा ने अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत हुआ, मुझे मेरा पति मिल गया है, हम शादी कर रहे हैं।' नोरा फतेही के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और लगातार अपनी बात रख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नोरा फतेही अपने बेली डांस के लिए काफी फेमस हैं और वह अक्सर इस डांस पर वीडियो बनाती रहती हैं।