Bollywood Taja Khabar: दीपिका बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस, कपिल के पहले गेस्ट बनें सोनू सूद -पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देकपिल शर्मा के शो में लॉकडाउन के बाद सोनू सूद गेस्ट बने हैंदिल बेचारा हॉटस्टार पर 7.30 बजे होगी रिलीज
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप 5 खबरों से रूबरू करवाते हैं
...तो इसलिए अंकिता लोखंडे ने सुशांत की याद में जलाई मोमबत्ती, जानिए इसके पीछे का बेहद अहम कारण
अंकिता ने #Candle4SSR में भाग लिया और एक्टर को न्याय दिलाने के लिए एक कैंडल जलाई है। इसकी फोटो खुद अंकिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे साफ हो गया है कि अंकिता भी चाहती हैं कि सुशांत को न्याय मिले। अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने घर के मंदिर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें भगवान के आगे दिया जल रहा है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'आशा, प्रार्थना और शक्ति। तुम जहां भी हो मुस्कुराते रहो।' वहीं, अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट को देखकर फैंस एक बार फिर काफी भावुक हो गए
200 लोगों के सामने स्वरा भास्कर को कंगना ने दी थी गाली, एक्ट्रेस ने कहा-हैप्पी मेमोरी...
कंगना से सवाल करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'कंगना रनौत मैम, आप इतने नखरे क्यों दिखाती हैं और आपने 200 लोगों के सामने तनू वेड्स मनू रिटर्न के सेट पर आउटसाइडर स्वरा भास्कर को गाली क्यों दी थी क्योंकि डायरेक्टर ने कहा था गुड शॉट जब उन्होंने एक बार में शॉट दिया। क्या ये आउटसाइडर्स के साथ गलत व्यवहार करना नहीं है'। यूजर के इस ट्वीट का कंगना ने तो नहीं लेकिन स्वरा भास्कर ने जवाब जरुर दिया है। इसे रीट्वीट करते हुए स्वरा ने लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड विनर आउटसाइडर स्टार से एक जरुरतमंद आउससाइडर को..लगभग 2014। हैप्पी मैमोरी'।
दीपिका पादुकोण सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बनीं एक्ट्रेस! प्रभास के साथ फिल्म के लिए ली तगड़ी फीस
दीपिका पादुकोण इस समय अपने एक्टिंग करियर के चरम पर नजर आ रही हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में बेशुमार सफलता हासिल की है। दीपिका को फैंस पर्दे पर देखना काफी पसंद करते हैंष ऐसे में अब दीपिका पहली बार प्रभास के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं। टाइम्स की खबर के अनुसार दीपिका इस फिल्म के लिए एक बड़ी रकम लेने जा रही हैं और इसी के साथ वह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्री बनने जा रही हैं।
दिल बेचारा प्रीमियर- इस समय रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म, जानिए मूवी की कुछ खास बातें
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्हें गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन इसके बावजूद फैंस और तमाम सेलेब्स उनकी यादों से उभर नहीं पा रहे हैं। इस बीच दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) 24 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम को 7.30 बजे रिलीज होने वाली है। ऐसे अब फिल्म के रिलीज होने में महज दो दिन बाकी है।
फैंस का इंतजार खत्म, 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे 'मजदूरों के मसीहा' सोनू सूद, कपिल शर्मा ने बताया असल जिंदगी का हीरो
लेकिन हाल ही में शो के प्रोमो का एक नया वीडियो लॉन्च किया गया है। इसमें कपिल शर्मा अपने स्टार कास्ट के साथ मस्ती भरे मूड में शो का प्रमोशन कर रहे हैं। शो के पहले गेस्ट सोनू सूद होंगे। सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। किर्गिस्तान में फंसे हिन्दुस्तान के कई मेडिकल छात्र को भी सोनू सूद वापस लाने की तैयारी में है।