Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
अंकिता लोखंडे ने रिया की दोस्त शिबानी को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा- मैं 17 साल से TV में हूं...
Poonam Pandey Marriage: शादी के बंधन में बंधी पूनम पांडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वेडिंग PICS
अक्षय कुमार रोज क्यों पीते थे गौमूत्र, एक्टर ने किया खुलासा
अंकिता के पक्ष में उतरे TV सेलेब्स, शिबानी दांडेकर की कुछ इस अंदाज में लगाई क्लास
अंकिता ने कहा है कि वह 17 साल से टीवी में काम कर रही हैं और उनको 2 मिनट के फेम की जरुरत नहीं है। अंकिता ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर शिबानी को सुनाया है। अब अंकिता के पक्ष में टेलीविजन के स्टार्स उतर आए हैं।
सोनम कपूर ने कंगना रनौत को मारा ताना तो एक्ट्रेस ने लगाई लताड़, कह डाला 'माफिया बिंबो'
दरअसल, दीया मिर्जा (Dia Mirza) के एक ट्वीट पर अपनी राय रखी, जिसमें उन्होंने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस में तोड़फोड़ की निंदा की. उन्होंने लिखा- 'मैं कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की निंदा करती हूं. मैं रिया के खिलाफ उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की निंदा करती हूं. मैं यहां किसी का पक्ष नहीं ले रही हूं, जो सही है उस पर अपनी बात रख रही हूं. याद रखें कि ऐसा आपके साथ भी हो सकता है'.