बॉलीवुड के सुल्तान, दबंग और भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने अपने करियर में ऐसे तो एक से एक नायाब फिल्में दी हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्मों के ऑफर को ठुकराया भी हैं जिन्होंने उनके करियर को नीचे पहुंचाया है। शायद अगर सलमान उन फिल्मों के लिए भी हां कह देते तो आज सलमान का करियर और भी ऊंचे मुकाम पर होता। खास बात ये है कि सलमान के द्वारा छोड़ी गई फिल्में आमिर खान और शाहरुख खान जैसे स्टार्स ने की और वो फिल्में पर्दे पर सुपरहिट भी साबित हुईं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों पर जिसे सलमान ने बिना कुछ सोचे समझे ही मना कर दिया।
बाजीगर
फैंस को जानकर हैरानी होगी शाहरुख से पहले इस फिल्म के लिए सलमान को फिल्म के लिए ऑफर दिया गया था। लेकिन उस वक्त सलमान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। फिर फिल्म शाहरुख की झोली में आई जिसने उनके करियर को ही बना दिया। शायद अगर सलमान ये फिल्म करते तो आग उनके नाम भी कई अवॉर्ड होते ।
गजनी
चक दे इंडिया
शाहरुख खान के करियर की बेहतरीन फिल्म में से एक कही जाती है। इस फिल्म को कई पुरस्कारों से नवाजा गया था लेकिन सलमान ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। अगर ये फिल्म सलमान करते तो आग शाहरुख की जगह उनका नाम होता।
बाजीराव मस्तानी
कल हो ना हो
राजेश खन्ना की फिल्म आनंद की रीमेक कल हो ना हो के साथ भी सलमान ने ऐसा ही कुथ किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में सैफ वाला रोल सलमान को ऑफर हुआ था। सलमान ने इस रोल को भी ठुकरा दिया।