'बागी 3' का जबसे ट्रेलर आया है तबसे वो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ऐसे में आज 'बागी 3' (Baaghi 3) का नया गाना 'डू यू लव मी' (Do You Love Me) रिलीज हो गया है. आपने इससे पहले दिशा पटानी का बेहद हॉट अवतार नहीं देखा होगा.
गाने में टाइगर श्रॉफ भी झलक देखने को मिलेगी. गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. दिशा पटानी के इस गाने पर डांस ने उनके फॉलोवर्स के दिलों में आग लगा दी है.
इस गाने में दिशा पटानी का अंदाज़ एंड डांस मूव्स काफी सेक्सी लग रहे हैं. गाने में दिशा ब्लैक और ग्रीन बिकिनी में डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी बिकिनी बॉडी की जमकर तारीफ़ हो रही है. दिशा का ये अबतक का सबसे बोल्ड डांस नंबर है.
उनका ऑउटफिट बहुत ही किलर है. गाने के बीट्स इतने ज़बरदस्त है की आप थिरकने पर मजबूर हो जायेगे. ये गाना पार्टी नंबर बनने को तैयार है. गाने में दिशा ब्लैक और ग्रीन बिकिनी में डांस करती नजर आ रही हैं.
ये गाना ब्रिटिश रिकॉर्ड निर्माता ट्रॉयबॉय के डू यू का रीमेक है. इस गाने में पंच लाइन के अलावा बाकी सभी हिंदी लिरिक्स ही है. निखिता गांधी ने इसे गाया है.
“बागी 3” इस 6 मार्च को रिलीज होने वाली है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में है. फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान है. उम्मीद की जा रही है बागी-3 भी पिछली बागी फ्रैंचाइजी की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी.