शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बॉलीवुड में एंट्री का हर कोई इंतजार कर रहा है। आर्यन ने हाल ही में द लाइन किंग में आवाज दी है। जिसके बाद से ये उत्सुकता और बढ़ गई है। वहीं, आर्यन खान बीते कई दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। आर्यन की एक खास फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही फोटो में आर्यन किसी फीमेल फ्रेंड को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के बीच ये कयास लगना शुरू हो गए हैं कि कहीं यह लंदन बेस्ड ब्लॉगर तो नहीं है जिसे आर्यन डेट कर रहे हैं।
मां गौरी से मिल गई है मंजूरी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आर्यन खान के इस रिश्ते को मां गौरी से सहमती भी मिल गई है। बताया जा रहा है कि जब गौरी, आर्यन की इस खास दोस्त से मिलीं तो दोनों के बीच काफी अच्छी खासी बॉन्डिंग भी देखने को मिली।