लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर अमिताभ बच्चन तक सभी ने लता मंगेशकर को दी जन्मदिन की बधाई

By भाषा | Updated: September 28, 2019 17:00 IST

Open in App
ठळक मुद्देलता मंगेशकर के जन्मदिन पर पूरा देश उनको बधाई दे रहा है। लता जी ने इंडस्ट्री को कई यादगार नगमें दिए हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारतीय फिल्मोद्योग से जुड़ी हस्तियों ने शनिवार को महान गायिका लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई दी। सन् 1942 से लेकर 2015 तक फिल्मोद्योग में काम कर चुकीं मंगेशकर को उनके बृहद् अनुभव और उनके मधुर संगीत को लेकर ‘क्वीन ऑन मेलोडी’ और ‘नाईटिंगल ऑफ इंडिया’ जैसी कई उपाधियों से विभूषित किया जा चुका है। उन्होंने महज 13 साल की उम्र में 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने विभिन्न भाषाओं में 25 हजार से अधिक गाने गाये हैं।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्म दिन पर बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य, खुशहाली और उत्साह प्रदान करें।’’ सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि मंगेशकर की सुनहरी आवाजों ने लोगों की जिंदगी में खुशी का संचार किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं भारत की सुनहरी आवाज, स्वर कोकिला और मेरी पसंदीदा ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देता हूं। लता दीदी के मधुर और हृदय को छू लेने वाले स्वर ने हमें तनाव भरी जिंदगी में खुशियों के पल दिये हैं। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं।’’

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस मौके पर एक विशेष वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘लताजी , मैं आपको जन्मदिन की बधाई देता हूं... हम लता मंगेशकर के दौर में पैदा होने वाले सौभाग्यशाली लोग हैं। आठ दशक से आपकी आवाज हमारे लिए दिव्य है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ....जब कभी मैं लता जी के गाने सुनता हूं तो मेरे हृदय में उनकी आवाज ऐसे गूंजती है जैसे किसी अन्य भाव की जरूरत ही नहीं रह जाती है। आपने हमें जो कुछ दिया है, हम उसके लिए शब्दों में आभार व्यक्त नहीं कर सकते।’’

अभिनेता धर्मेन्द्र ने भी उनके जन्मदिन पर वीडियो साझा कर कहा, ‘‘लता जी आज 90 वर्ष की हो गईं लेकिन अब भी वह नौ वर्ष की गुड़िया की तरह दिखती हैं। वास्तव में आप बहुत अच्छी हैं। आपने दुनिया में खुशियां बिखेरी हैं। मैं जब भी दुखी होता हूं, आपका गाना ‘अगर मुझसे मोहब्बत है, मुझे अपने सब गम दे दो’ सुनता हूं। यह काफी सुंदर गाना है। खुश रहें लता जी। आपको मेरा प्यार।’’ ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने ट्वीट किया, ‘‘ आपने हमें जो कुछ दिया है, उसके लिए आपके प्रति बड़ा सम्मान एवं प्यार। आपको जन्मदिन की बधाई।’’

सीबीएफसी के अध्यक्ष और गीतकार प्रसून जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘ हम लताजी का 90वां जन्मदिन मना रहे हैं और हम मेधा को परिभाषित करने वाले इस दौर के चश्मदीद हैं। इस बात की हमेशा खुशी रहेगी कि आपने ‘लज्जा’ के लिए मेरी पहले फिल्मी गाने के लिए अपनी आवाज दी और फिर ‘लुका छुपी’ एवं ‘रंग दे बसंती’ के लिए। ईश्वर उन पर कृपा बनाए रखें।’’

गायिका श्रेया घोषाल ने भी मंगेशकर के अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशी के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे जीवन में एक भी दिन आपके गाने को सुने और गाये बिना नहीं बीतता है। आप मेरी गुरू, मेरी बड़ी प्ररेणा रही हैं। संगीत के गौरवशाली दौर में पैदा होने का सौभाग्य मिला।’’ ऋषि कपूर ने भी ट्वीट किया, ‘‘ आपको जन्मदिन की बहुत- बहुत बधाई। मेरी सबसे प्रिय लता मंगेशकर जी को मेरी शुभकामनाएं। आपके प्रति मेरा सम्मान, प्यार।’’ अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित नेने ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

टॅग्स :लता मंगेशकरअमिताभ बच्चनरामनाथ कोविंदएआर रहमान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन, खुद ड्राइव करते दिखे महानायक, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन ने फिल्म 'इक्कीस' की सफलता के लिए अपने नाती अगस्त्य नंदा को शुभकामनाएं दीं

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया