मुंबई, 23 अप्रैल: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पूजा भट्ट हाल ही में ट्विटर पर ट्रोल हो गईं हैं। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्नाव और कठुआ गैंगरेप पर मीडिया द्वारा पूछे सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, 'मुझे उस विषय पर चर्चा करने में घिन आती है, इसलिए उस विषय को मत उछालो।'
इसी ट्वीट का जवाब देते हुए पूजा भट्ट ने ट्वीट किया, फिल्म 'पिंक' की याद दिलाने में मैं वाकई मदद नहीं कर सकती। क्या स्क्रीन पर जो हमारी इमेज होती है वह जिंदगी में रिफ्लेक्ट हो सकती है?
बता दें कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में महिलाओं को न्याय दिलाने की बात करते दिखें थे। पूजा के ट्वीट करते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। कुछ यूजर्स ने पूजा का साथ दिया तो कुछ ने पूजा को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। ऐसे में एक ट्वीटर यूजर ने उन्हें शराबी कह दिया। इसी के साथ उस यूजर ने पूजा को कहा कि वह अमिताभ बच्चन के नाम का इस्तेमाल कर पब्लिसिटी पाना चाहती हैं।
हालांकि अपने एक ट्रोल का जवाब देते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, एक रिकवरिंग एल्कोहॉलिक होने पर मुझे प्राउड फील होता है। लेकिन हमारे देश के लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि कई लोगों को ड्रिंकिंग प्रॉब्लम भी होती है। मैं खुश हूं कि मैं ऐसे लोगों के बीच में नहीं रहती हूं। पूजा ने इस ट्वीट के साथ एक यूजर्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।