विवेक ओबेरॉय द्वारा सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन के निजी जीवन बनें मीम्स को शेयर करने पर बवाल मच गया है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर यूजर्स तक विवेक को आड़े हाथों ले रहे हैं। वहीं, विवेक ने इस मामले पर माफी मांगने से भी मना कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर लगातार इस मुद्दे पर मीम्स बन रहे हैं।
वायरल हो रहा मीम्स
एक नया मीम्स फिलहाल वायरल होना शुरू हो गया है। जिसमें विवेक ओबेरॉय से बदला लेने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान निकलते नजर आ रहे हैं। इस मीम को बहुत ही ड्रामैटिक स्टाइल में पेश किया गया है।
इसको किसी एक्शन फिल्म के एक सीन को फोटोशॉप किया गया है, जिसमें बुलेट पर अमिताभ, सलमान, अभिषेक बैठे नजर आ रहे हैं। इनके हाथ में बम और रिवॉल्वर भी नजर आ रही है। तीनों शख्स पर तीनों स्टार्स के मुखौटे लगा दिए गए हैं।
इनमें सबसे आगे अमिताभ बच्चन बैठे हैं जो बुलेट चला रहे हैं, जिसके पीछे अभिषेक बच्चन हैं जिनके हाथ में बम नजर आ रहा है और सबसे पीछे सलमान खान रिवॉल्वर हाथ में लिए बैठे हैं। तीनों के चहरे पर गुस्सा झलक रहा है। इसको देखककर कहा जा रहा है कि ये विवेक से बदला लेने जा रहे हैं। लोग इस मीम को खूब पसंद कर रहे हैं।