मुंबईः फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से आपके (प्रशंसकों) रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया है। अक्षय कुमार ने प्रशंसकों से ये माफी पान मसाला के विज्ञापन करने के लिए मांगी। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर माफीनाम साझा किया है।
दरअसल बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार को अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था। अक्षय ने माफीनामा में कहा कि वह इस विज्ञापन से अपने कदम पीछे खींचते हैं।
अक्षय कुमार ने लिखा- मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।
अक्षय ने माफीनामा में आगे लिखा- मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं।
गौरतलब है कि तंबाकू कंपनियों के लिए विज्ञापन करने की वजह से अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, शाहरुख खान प्रशंसकों के निशाने पर रहते हैं। बीते दिनों दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मोटी रकम के प्रस्ताव के बावजूद तंबाकू का विज्ञापन करने से मना कर दिया। इसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की है। इस वजह से बॉलीवुड सितारों पर भी नैतिक दबाव बना। अल्लू अर्जुन के मना करने वाली खबर के बाद लोगों ने बॉलीवुड सितारों को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बात अक्षय की करें तो इससे पहले उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं, लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते। अक्षय कई मौकों पर तंबाकू विज्ञापन को अपने सिद्धांतों के खिलाफ बता चुके हैं। यही वजह है कि लोग उन्हें ज्यादा निशाने पर लेते हैं।